logo-image

लखनऊ में गायत्री प्रजापति की अवैध इमारत पर योगी सरकार ने चलाया बुलडोजर

Officials of Lucknow Development Authority demolish illegal construction raised by Gayatri Prajapati in Ashiyana Saleh Nagar

Updated on: 21 Jun 2017, 12:40 PM

highlights

  • समाजवादी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के लखनऊ के आशियाना नगर में बने अवैध भवन को अधिकारियों ने गिरा दिया है
  • सपा के सरकार के दौरान प्रजापति ने लखनऊ में करोड़ों रुपये की कीमत की सरकारी जमीन पर जबरिया कब्जा कर अवैध निर्माण कराया था

नई दिल्ली:

समाजवादी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के लखनऊ के आशियाना नगर में बने अवैध भवन को अधिकारियों ने गिरा दिया है।

प्रजापति फिलहाल सामूहिक बलात्कार के आरोप में जेल में बंद हैं। लखनऊ विकास परिषद (एलडीए) ने मामले की सुनवाई करते हुए इस अवैध इमारत को 15 दिनों के भीतर गिराने का आदेश दिया था। एलडीए के फैसले के खिलाफ प्रजापति ने अपील की थी लेकिन उनके फैसले पर कोई राहत नहीं मिली।

SIT की जांच में गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रजापति दोषी करार

सपा के सरकार के दौरान प्रजापति ने लखनऊ में करोड़ों रुपये की कीमत की सरकारी जमीन पर जबरिया कब्जा कर अवैध निर्माण कराया था।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी जमीनों पर जबरन कब्जा किए जाने का मामला प्रमुख मुद्दा था। चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो ऐसे मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा।

फरियाद लेकर पहुंचा गायत्री प्रजापति का परिवार, सीएम योगी ने किया मिलने से इनकार