जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक रहस्यमयी विस्फोट में एक अधिकारी सहित दो जवान शहीद हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजौरी की नौशेरा तहसील में नियंत्रण रेखा के कलाल इलाके में नियमित गश्त के दौरान रहस्यमय विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए।
एक सूत्र ने कहा कि फिलहाल विस्फोट के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है और इस मामले में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS