Odisha Train Accident: मुर्दों के साथ पड़ा था बेटा, पिता के विश्वास ने बचा ली जान

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 275 ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पिता को बालासोर के एक स्कूल में शवों के साथ पड़े बेटे के जिंदा होने का विश्वास था.

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 275 ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पिता को बालासोर के एक स्कूल में शवों के साथ पड़े बेटे के जिंदा होने का विश्वास था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Odisha Train Accident

Odisha Train Accident( Photo Credit : social media )

Odisha Train Accident: ओडिशा बालासोर के ट्रेन हादसे में 275 से अधिक लोगों की मौत हो गई. बालासोर के एक स्कूल को अस्थायी मुर्दाघर में शवों को खोज रहे पिता को अपने बेटे के जिंदा होने का विश्वास था. उनके विश्वास ने बेटे को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया. हादसे के बाद​ बिस्वजीत मलिक को उसके पिता ने नया जीवन दान दिया. पिता ने उसे मुर्दाघर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया और आगे इलाज के लिए कोलकाता भेज दिया. 

Advertisment

दरअसल हादसे के बाद बिस्वजीत की पिता से बात हुई थी. वह दर्द से कराह रहा था. इसके बाद पिता हेलराम ने तुरंत एक स्थानीय एम्बुलेंस चालक को कॉल कर​ दिया. इसके साथ अपने बहनोई दीपक दास को साथ ले लिया. रातभर सफर के बाद वह बालासोर पहुंचे. वह हर किसी से  बेटे के बारे में पूछताछ कर रहे थे. अस्पताल में सर्च के बाद भी बिस्वजीत का पता नहीं लगा. 

ये भी पढ़ें:  Odisha Train Accident: ओडिशा सरकार ने मृतकों की शिनाख्त को लेकर निकाला ये तरीका, अब तक 151 की हुई पहचान

कई शवों के बीच बेहोशी की हालत में था बिस्वजीत 

इस बीच किसी ने सूचना दी कि बहानागा हाई स्कूल में हादसे में जान गंवा चुके रेल यात्रियों के शव रखे हुए हैं. उन्हें वहां पर खोजने के लिए कहा गया. हेलाराम इस बात को स्वीकार नहीं कर सके कि उनका बेटा मुर्दों के बीच में पड़ा था. इस बीच उनकी नजर शवों के बीच बिस्वजीत पर गई. वह बुरी तरह से घायल अवस्था में होने के साथ बेहोशी की हालत में था. बिस्वजीत को बालासोर के अस्पताल में ले जाया गया. इंजेक्शन देने के बाद उसे कटक मेंडिकल कॉलेज लाया गया. इसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

HIGHLIGHTS

  • आगे इलाज के लिए कोलकाता भेज दिया
  • पिता रातभर सफर के बाद बालासोर पहुंचे
  • उनकी नजर शवों के बीच बिस्वजीत पर गई
Train Accident odisha-train-accident father saved life of son injured in train accident newsnation father faith saved son life newsnationtv west bengal news
Advertisment