Advertisment

Odisha Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस पहले भी हादसे का हुई शिकार, जानें किन वजहों से पटरी से उतरी

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे ने देश को झकझोर दिया है. इस हादसे में रेल सेवाओं पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं. इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Odisha Train Accident

Odisha Train Accident ( Photo Credit : social media )

Advertisment

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में भयानक रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हादसे ने रेल सेवाओं पर प्रश्न खड़ा कर दिया है. इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस ट्रेन दुर्घटना में शुक्रवार को ओडिशा के  बालासोर जिले में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी भी शामिल थीं. 

दुर्घटना के बाद बचाव कार्य जारी है. इस दौरान ट्रेन के कुछ डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए.  इन्हें बुलडोजर से उतारा गया. इस हादसे में ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस भी थी. इस ट्रेन का इतिहास अगर देखें को यह तीन बार हादसे की भेंट चढ़ चुकी है.

13 फरवरी, 2009 में हुई घटना 

जब हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस जाजपुर क्योंझर रोड के नजदीक 13 फरवरी 2009 को पटरी  से उतर गई थी. इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल हो गए. हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है. 

2002 में पटरी से उतरी 

15 मार्च, 2002 को खराब ट्रैक की वजह से हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस तमिलनाडु के नेल्लोर जिले में पडुगुपाडु रोड ओवर-ब्रिज पर पटरी से उतर गई. 

2011 में 32 लोगों की जान 

6 दिसंबर 2011 को आंध्र प्रदेश में नेल्लोर के पास कोरोमंडल पटरी से उतर गई. इस हादसे में 32 यात्रियों की मौत हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गए थे. इसके बाद 14 जनवरी 2012 को लिंगराज रेलवे स्टेशन के नजदीक चेन्नई-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में आग गई थी. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. 

Source : News Nation Bureau

Odisha train odisha balasore train odisha-train-accident कोरोमंडल एक्सप्रेस newsnation odisha train accident reason newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment