/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/04/63-newnote.jpg)
ओडिशा में लाखों रुपयों के नए नोट जब्त (Photo-ANI)
ओडिशा के संबलपुर में पुलिस ने आठ लोगों को 14,291,000 रुपयों के साथ पकड़ा है। हैरान की बात यह है कि इसमें 8,562,000 रुपये नए नोट वाले थे। पुलिस ने इन रुपयों के साथ हथियार भी बरामद किए हैं।
Odisha: Sambalpur Police arrests 8 persons with arms & seized Rs 14,291,000 out of which Rs 8,562,000 is in form of new currency pic.twitter.com/PyFfyg71r2
— ANI (@ANI_news) December 4, 2016
नोटबंदी के बाद एक ओर जहां आम लोगों के लिए पैसे निकालना सबसे बड़ी मुश्किल साबित हो रहा है, वहीं हाल में ऐसे कई और मामले सामने आए हैं जो चौंकाते हैं। दो दिन पहले ही कर्नाटक के बैलूर में पुलिस ने 71 लाख रुपयों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। यह सारे रुपये 2 हजार के नोट में थे।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के बैलूर में 71 लाख रु नकद के साथ 3 गिरफ़्तार
पिछले हफ्ते बेंगलुरू में भी आयकर विभाग ने छापा मारकर 4.75 करोड़ रुपये के नोटों को बरामद किया था। साथ ही 5 करोड़ के सिक्के भी जब्त किए थे।
Source : News Nation Bureau