ओडिशा में एक स्कूल प्रिंसिपल को 10 साल की नाबालिग बच्ची के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित बच्ची के माता-पिता के दर्ज कराए गए शिकायत के मुताबिक, आरोपी प्रिंसिपल ने बच्ची को अपने दफ्तर में बुलाया और पैरों की मालिश करने का आदेश दिया और उसी दौरान उससे छेड़छाड़ करने लगा. बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची उस स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा है.
मामला तब सामने आया जब पीड़ित बच्ची ने अपने मां को इस बुरे अनुभव के बारे में बताया. इसके बाद माता पिता ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज कराया। वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है.
Source : News Nation Bureau