New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/11/dancingcop-99.jpg)
डांसिंग कॉप
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ओडिशा के डांसिंग कॉप की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
डांसिंग कॉप
बड़े शहरों में ट्रैफिक सबसे बड़ी परेशानी है। इससे बाहर निकलना और कंट्रोल करना काफी मुश्किल है, लेकिन ओडिशा के एक ट्रैफिक पुलिस गॉर्ड ने इस समस्या का बड़ा ही दिलचस्प समाधान निकाला है। हम यहां बात कर रहे है ओडिशा के डांसिंग कॉप की। जब भी रेड लाइट पर गाड़ी रूकती ही तो लोगों की नज़र डांसिंग कॉप पर भी टिकी रह जाती है। भुवनेश्वर के ट्रैफिक पुलिसकर्मी का नाम प्रताप चंद्र खंडवाल है और ये डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर है। भुवनेश्वर के इस डांसिंग कॉप की वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो में प्रताप खंडवाल अपने डांस मूव्स के जरिये ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए नज़र आ रहे है। अपनी ड्यूटी को एन्जॉय कर रहे डांसिंग कॉप 33 साल के हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ग्रीन सिग्नल होता है तो प्रताप चंद बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में लोगों को आगे बढ़ने का इशारा करते हैं और रेड सिग्नल पर ब्रेक डांस करते हैं, जिसे वहां मौजूद लोग देखने के लिए रुक जाते हैं।
#WATCH: Pratap Chandra Khandwal, a 33-year-old home guard who is currently deployed as traffic police personnel in #Odisha's Bhubaneswar controls traffic by his dance moves. pic.twitter.com/BniV7svk6M
— ANI (@ANI) September 11, 2018
इस बारे में बातचीत के दौरान प्रताप ने कहा, 'मैं अपने डांस मूव्स के जरिये लोगों को संदेश देता हूं। पहले लोग नियमों को नहीं मानते थे लेकिन मेरे स्टाइल से आकर्षित होकर लोग ट्रैफिक रूल्स फॉलो करते हैं।
Bhubaneswar: PC Khandwal, home guard who's currently deployed as traffic police personnel controls traffic by his dance moves, says,'I convey my message through dance moves. Initially, people didn't obey rules, but with my style people got attracted&started obeying rules' #Odisha pic.twitter.com/d3WZhWYzcT
— ANI (@ANI) September 11, 2018
और पढ़ें: चाचा शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश की तुलना कौरवों से की, खुद को पांडव बताकर कहा सीएम पद की लालसा नहीं
बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के इंदौर में ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह की वीडियो काफी वायरल हुई थी। माइकल जैक्सन के फैन रंजीत मून वॉक के जरिये ट्रैफिक को नियंत्रित करते है।
Source : News Nation Bureau