ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सोमवार रात भड़की आग में 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं 109 लोग झुलस गए। माना जा रहा है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ऐंड सम हॅास्पिटल की पहली मंजिल पर बने डायलिसिस वॉर्ड में बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी जो पास के आईसीयू सहित अन्य जगह तक तुरंत फैल गई।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सीएम ने तत्काल रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। ये नंबर हैं- 9439991226
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करके इस घटना पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की है और उन्हें घायलों को एम्स में भर्ती कराने की व्यवस्था करने को कहा है। उम्मीद है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ होंगे।' पीएम ने उडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी बात की है।
कैपिटल अस्पताल के अधीक्षक के मुताबिक घायल मरीजों को दूसरे अस्पतालों में ले जाया गया है। 32 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
और पढ़ें: भुवनेश्वर के निजी अस्पताल में लगी आग में 19 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
Source : News Nation Bureau