ओडिशा में एक बार फिर एक शव को अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिला। इस कारण परिवार के लोग लाश को स्ट्रेचर पर लेकर चल दिए। करीब 1.5 किमी तक चलने के बाद पुलिस ने एक वैन की व्यवस्था की। वैन मिलने के बाद परिजनों ने शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे।
ऐसा नहीं कि ओडिशा में यह पहला मामला है। इससे पहले पिछले साल अगस्त में ओडिशा के ही कालाहांडी में एक शख्स को शव वाहन न मिलने के कारण अपनी बीवी की लाश को कंधे पर लादकर करीब 12 किमी तक पैदल चलना पड़ा था।
बताया जाता है कि उस मामले में भी अस्पताल प्रशासन ने कथित तौर पर एंबुलेंस देने से मना कर दिया था। जिसके बाद वह पैदल ही लाश लेकर अंतिम संस्कार के लिए निकल पड़ा था।
इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने साधा योगी आदित्यनाथ पर निशाना, कहा- खाली हाथ न करें बिहार का दौरा
Source : News Nation Bureau