/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/15/11-Kandhamal-Odisha-Family-carry-body-of-girl-on-stretcher.jpg)
ओडिशाः अस्पताल से नहीं मिला शव वाहन, परिजनों ने पैदल ही लेकर चल दी लाश
ओडिशा में एक बार फिर एक शव को अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिला। इस कारण परिवार के लोग लाश को स्ट्रेचर पर लेकर चल दिए। करीब 1.5 किमी तक चलने के बाद पुलिस ने एक वैन की व्यवस्था की। वैन मिलने के बाद परिजनों ने शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे।
ऐसा नहीं कि ओडिशा में यह पहला मामला है। इससे पहले पिछले साल अगस्त में ओडिशा के ही कालाहांडी में एक शख्स को शव वाहन न मिलने के कारण अपनी बीवी की लाश को कंधे पर लादकर करीब 12 किमी तक पैदल चलना पड़ा था।
बताया जाता है कि उस मामले में भी अस्पताल प्रशासन ने कथित तौर पर एंबुलेंस देने से मना कर दिया था। जिसके बाद वह पैदल ही लाश लेकर अंतिम संस्कार के लिए निकल पड़ा था।
Kandhamal(Odisha): Family carry body of girl on stretcher after hospital did not provide ambulance. Later police arranged van after 1.5 kms pic.twitter.com/VYwu2UG7Ui
— ANI (@ANI_news) June 15, 2017
इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने साधा योगी आदित्यनाथ पर निशाना, कहा- खाली हाथ न करें बिहार का दौरा
इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन और राज्य सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।
Source : News Nation Bureau