ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में ऑटो रिक्शा और एक ट्रक के बीच टक्कर में एक नाबालिग समेत आठ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
जगतसिंहपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) रजनीकांत मिश्रा ने कहा, 'यह दुर्घटना उस समय हुई जब माछगांव के रहने वाले पीड़ित कटक जिले में स्थित नेमला से स्नान पूर्णिमा समारोह से लौट रहे थे।'
पुलिस ने कहा, 'दुघर्टना जगतसिंहपुर जिले में चंदोल स्क्वे यर के पास जगतसिंहपुर-माछगांवसड़क पर हुई।'
रजनीकांत मिश्रा ने कहा, 'हादसे में एक नाबालिग लड़की समेत सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों में से एक ने कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।'
और पढ़ें: उपवास पर शिवराज- 'हर सांस जनता के लिए, कुछ लोग हिंसा बढ़ाने में लगे है'
उन्होंने कहा, 'घायलों को पहले जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया।'
ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। इसी बीच, स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के पीड़ितों के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग करते हुए चंडोल के पास एक सड़क को बंद कर दिया।
और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017- भारत-साउथ अफ्रीका मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द तो क्या टीम इंडिया पहुंचेगी सेमिफानल में
Source : IANS