ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने कृषि मंत्री को हटाया, ब्राह्मणों के खिलाफ दिया था बयान

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कृषि मंत्री दामोदर राउत को ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद मचे बवाल के चलते हटा दिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने कृषि मंत्री को हटाया, ब्राह्मणों के खिलाफ दिया था बयान

नवीन पटनायक (फाइल फोटो)

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कृषि मंत्री दामोदर राउत को ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद मचे बवाल के चलते हटा दिया है।

Advertisment

नवीन पटनायक ने कहा कि किसी भी जाति, नस्ल या धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले किसी व्यक्ति को मैं नामंजूर करता हूं। मैंने डॉ. दामोदर राउत को मंत्रिपरिषद से हटा दिया है।

राउत बीजू जनता दल के उपाध्यक्ष भी हैं। सीएम पटनायक ने जानकारी दी कि राउत की बर्खास्तगी को स्वीकार करने के लिए राज्यपाल को शाम को एक पत्र भी भेजा गया है।

बता दें कि उन्होंने 17 दिसंबर को मलकानगिरि में एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से बवाल मच गया था और राज्य में व्यापक रुप से प्रदर्शन हुए थे।

राउत ने कहा था, ‘राज्य के किसी भी हिस्से में कोई आदिवासी भीख नहीं मांग रहा, जबकि बस पड़ाव जैसे स्थानों पर ब्राह्मणों को भीख मांगते कोई भी देख सकता है।’

यह भी पढ़ें: तैमूर के पहले बर्थडे के लिए सजने लगा पटौदी पैलेस, फोटो वायरल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

odisha brahmins Naveen patnaik
      
Advertisment