भुवनेश्वर में रेलवे ब्रिज गिरा
भुवनेश्वर के बोमिखल में रविवार को एक निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर गिरने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, दो लोगों की मौत की भी आशंका है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अग्रेंजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक घटना के बाद दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख राहत की घोषणा की है। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी।
घटना के उच्चस्तरीय जांच के आदेश कर दिए गए हैं।
Bhubaneswar: 2 people dead, 10 injured, 5 other trapped under debris after portion of a flyover collapsed in Bomikhal; rescue operation on pic.twitter.com/jijle1Hwdd
— ANI (@ANI) September 10, 2017
यह भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद ने जारी की फर्जी बाबाओं की लिस्ट, आसाराम और राम रहीम समेत कइयों के नाम शामिल
Source : News Nation Bureau