ओडिशा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अमित शाह (ट्विटर)
ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजेडी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तुलना जानलेवा ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' से की है। बीजेडी के महासचिव और पूर्व मंत्री अरुण साहू ने शाह पर पूरे देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि अमित शाह ने इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 'मृत ट्रांसफार्मर' कहा था। साहू ने युवाओं से अपील की है कि वह अमित शाह से दूर रहे क्यूंकि वह राजनीति के 'ब्लू व्हेल चैलेंज' की तरह है और लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा, 'शाह राक्षसों की भाषा बोल रहे हैं।'
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक जले हुए ट्रांसफॉर्मर की तरह है जिसे जनता को उखाड़कर फेंक देना चाहिए ताकि राज्य मे विकास हो सके।
I urge people of Odisha to remove this corrupt BJD government and elect BJP government which will bring development and progress in Odisha. pic.twitter.com/DgUFfklnwl
— Amit Shah (@AmitShah) September 8, 2017
ओडिशा दौरे पर गए शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी 'पावर हाउस' की तरह है, जो सबको ऊर्जा देते है। लेकिन नवीन बाबू एक ऐसा ट्रांसफॉर्मर है जो जल गया है। इसलिए यहां के लोगों तक ऊर्जा और विकास नहीं पहुंच पाते।'
वहीं बीजेडी के साहू ने शाह पर आरोप लगाया कि वह 'रावण' और 'कंस' जैसे राक्षसों की भाषा बोल रहे है। साहू ने यह भी कहा कि 2014 से सत्ता में आने के बाद से ही बीजेपी नफरत फैला रही है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के छिपे होने की ख़बर
शाह के यह पूछे जाने पर कि केंद्र द्वारा दिए गए 4 लाख करोड़ रुपये का राज्य सरकार ने क्या किया, साहू ने कहा, 'हम केंद्र को एक महीने का समय दे रहे है। पहले बीजेपी सरकार इस बात का जवाब दे कि ओडिशा से उन्होंने कितना पैसा लिया है और हमे कितना आवंटित किया है।'
बीजेडी के प्रवक्ता संजय दासबर्मा ने कहा, 'ओडिशा की आर्थिक वृद्धि केंद्र और बीजेपी शासित दूसरे राज्यों से कही बेहतर है।' साथ ही उन्होंने बीआरडी हॉस्पिटल में हुए मौतों के लिए भी बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
Source : News Nation Bureau