ओडिशा में सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत

ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ओडिशा में सड़क दुर्घटनाओं में 6 की मौत

ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को पुरी जिले के सत्याबाड़ी इलाके में जगन्नाथ सड़क पर एक ट्रक व ऑटो रिक्शा के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

Advertisment

सत्याबाड़ी थाना प्रभारी कृष्णा चंद्र सेठी ने कहा कि मृतकों और घायलों की पहचान अंदलसिंहा गांव के निवासियों के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि आठ लोग पुरी के स्वर्गद्वार से अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे कि तभी अचानक एक ट्रक ने उस ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें वे सवार थे।

चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं, एक अन्य सड़क दुर्घटना में सोमवार को भुवनेश्वर में कलिंगा स्टेडियम में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक शख्स की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतक की पहचान डंबरुधर बहेरा (50) के रूप में हुई है। उसकी पत्नी यहां कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती है।

और पढ़ें: दावोस सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी स्विटजरलैंड रवाना

Source : IANS

odisha Road Accident
      
Advertisment