New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/27/85-naxali.jpg)
ओडिशा: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर
ओडिशा के एक वन क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। इनमें एक महिला भी शामिल है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह मुठभेड़ बरगढ़ जिले के सालेपाली के जंगलों में मंगलवार शाम को हुई।
Advertisment
इस मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और कैश बरामद किया है।
पुलिस महानिदेशक आर.पी शर्मा ने कहा, 'सालेपाली में ओडिशा पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए।'
Odisha: 2 naxals gunned down during an operation by Police in Bargarh's Salepali forest; Arms, ammunition & cash recovered. pic.twitter.com/fWTx6YN9xF
— ANI (@ANI) September 27, 2017
आर.पी शर्मा ने कहा कि जंगलों में तलाशी अभियान अब भी जारी है। हालांकि, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वे वर्दी में थे।
Source : News Nation Bureau