Advertisment

ओडिशा : कुआखाई नदी में डूबने से 4 छात्रों की मौत

ओडिशा : कुआखाई नदी में डूबने से 4 छात्रों की मौत

author-image
IANS
New Update
Odhia Four

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में बालियांता पुलिस स्टेशन के अंतर्गत धबलाहारा के पास कुआखाई नदी में नहाते समय चार छात्रों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आस्था स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के नौ दोस्त मंगलवार को दावत खाने धबलाहारा गए थे। दावत के बाद उनमें से चार अपने कॉलेज लौट आए जबकि पांच अन्य नहाने के लिए कुआखाई चले गए। नहाने के दौरान पांचों युवक नदी की तेज धारा में बह गए। हालांकि, उनमें से एक छात्रा को स्थानीय लोगों ने जिंदा बचा लिया।

ओडिशा अग्निशमन सेवा के स्कूबा गोताखोर दिलीप जेना ने कहा, सूचना मिलने पर अग्निशमन सेवा और बालियांता पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने बचाव अभियान चलाया। मंगलवार शाम को दो युवकों के शव बाहर निकाले, जबकि अन्य दो शव बुधवार को बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि नदी के पानी में तेज बहाव के कारण छात्र अपने स्नान स्थल से करीब 100 मीटर दूर चले गए। नदी में लगभग 25 से 30 फीट गहराई थी जहां से आज दोनों शव निकाले गए। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान झारखंड के एरियान मिश्रा, कटक के कुमार अविनाश और प्रतीक धलासामंत तथा बालासोर जिले के रोहित परिदा के रूप में की गई है।

आस्था स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की प्रिंसिपल शर्मिला सुब्रमण्यन ने कहा कि फिलहाल छात्रों की इंटर्नशिप चल रही है और हर छात्र इंटर्नशिप के लिए कंपनी में जा रहे हैं। उन्हें शाम 7 से 7.30 बजे तक अपनी कंपनी में जाने की इजाजत दी गई।

शर्मिला सुब्रमण्यन ने कहा कि जांच करके रिपोर्ट सौंपने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। संबंधित कंपनियों से यह जानने को कहा गया है कि छात्रों को कोई छुट्टी दी गई थी या नहीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment