घटाल मास्टर प्लान सहित 8 मुद्दों को लेकर बंगाल के मंत्रियों ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार

घटाल मास्टर प्लान सहित 8 मुद्दों को लेकर बंगाल के मंत्रियों ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार

घटाल मास्टर प्लान सहित 8 मुद्दों को लेकर बंगाल के मंत्रियों ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार

author-image
IANS
New Update
ODF Plu

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के मंत्रियों ने मंगलवार को जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट कर घटाल मास्टर प्लान सहित आठ मुद्दों पर बात की। मंत्रियों ने बताया कि घटाल मास्टर प्लान को केंद्र सरकार के स्तर से अनुमति न मिलने से घटाल को बाढ़ से बचाना मुश्किल है। अत्यधिक पानी छोड़े जाने से बंगाल के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। मंत्रियों ने बताया कि जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई।

Advertisment

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री, डॉ. सौमेन महापात्रा, डॉ. मानस रंजन, हुमायूं कबीर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। मंत्रियों ने यहां प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कुल आठ मुद्दों पर जलशक्ति मंत्री से सकारात्मक चर्चा हुई। घटाल डैम, दामोदर बेसिन आदि समस्याओं को गंभीर बताया गया है। मालदा, मुर्शिदाबाद, कलकत्ता, हावड़ा, हुबली आठ जिलों में बाढ़ से जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार कई बार गुहार लगाने के बाद भी घाटाल मास्टर प्लान को अनुमति नहीं दे रही है। दामोदर घाटी निगम की ओर से अत्यधिक पानी छोड़े जाने से कई इलाकों में बाढ़ की समस्या है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कई मौकों पर केंद्र सरकार पर समस्या को नजरअंदाज करने का आरोप लगा चुकीं हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों का ममता बनर्जी ने दौरा भी किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment