Advertisment

पीएम मोदी ने की लक्षद्वीप में ओखी तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओखी तूफान से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने लक्षद्वीप के अधिकारियों के साथ बैठक कर मुलाकात कर तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने की लक्षद्वीप में ओखी तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा
Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओखी तूफान से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने लक्षद्वीप के अधिकारियों के साथ बैठक कर मुलाकात कर तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा की।

सुबह लक्षद्वीप पहुंचे मोदी से वहां के सांसद मुहम्मद फैज़ल ने भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर ओखी तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा की।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लक्षद्वीप के युवाओं ने भी मुलाकात की और उनका स्वागत किया। पीएम तमिलनाडु और केरल में भी तूफान प्रभावित इलाकों की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी और तिरुअनंनतपुरम भी जाएंगे। जहां वो मछुआरों, किसानों और तूफान पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे।
केरल, तमिलनाडु और सक्षद्वीप के कई ईलाके तूफान की चपेट में आए हैं और वहां पर भारी नुकसान हुआ है।

और पढ़ें: राहुल ने कहा, देश नहीं सिर्फ पार्टी सुनती है पीएम मोदी की बात

पीएमओ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि आपदा राहत कोष से दूसरी किश्त जारी कर दी गई है ताकि राहत के काम में तेजी लाई जा सके।

बयान में कहा गया है, 'वित्त वर्ष 2017-18 में केंद्र ने केरल और तमिलनाडु के हिस्से का क्रमशः 153 और 561 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं।'

और पढ़ें: गलतबयानी के कारण कांग्रेस गुजरात में सत्ता से दूर: अब्दुल्ला

Source : News Nation Bureau

ockhi PM modi Lakshadweep situation arising due to Ockhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment