ओबीसी सम्मेलन में पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल, कहा- हुनर की नहीं होती कदर

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ओबीसी सम्मेलन में पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल, कहा- हुनर की नहीं होती कदर

राहुल गांधी (PTI)

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। किसानों की कर्ज माफी को लेकर उन्होंने कहा कि कर्ज माफ तो 15 लोगों (उद्योगपतियों ) का होगा।

Advertisment

इस दौरान राहुल ने कहा कि एक साल में मोदी जी ने उद्योगपतियों को 2.5 लाख करोड़ रुपये दिए लेकिन किसानों को एक रुपया नहीं दिया, उनकी कर्ज माफी नहीं होने वाली है।

वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आपने कोका कोला कंपनी का नाम सुना है। इस कंपनी का मालिक शिकंजी बेचता था।

उन्होंने कहा, 'कोका कोला कंपनी का मालिक पहले अमेरिका में शिकंजी बेचता था। वह पहले पानी में चीनी मिलाता था।'

राहुल ने मैक्डॉनल्डस कंपनी को लेकर कहा कि उसको खोलने वाला पहले एक ढाबा चलाता था और आज वो दुनिया भर में मशहूर है।

और पढ़ें: UPSC पास किए बगैर अफसर बनाने के मोदी सरकार के फैसले पर बरसा विपक्ष, कहा- कल ये बिना चुनाव बना लेंगे PM

उन्होंने कहा,' फोर्ड, मर्सेडीज, होंडा को किसने शुरू किया? तीनों मकैनिक थे, अगर आप भारत की किसी ऐसी ऑटोमोबाइल कंपनी के बारे में जानते हैं जिसे मकैनिक ने शुरू किया हो तो मुझे बताएं। ऐसा नहीं है कि हमारे देश में वैसे मकैनिक नहीं थे, वजह यह है कि फोर्ड के लिए बैंक के दरवाजे खुले हुए थे। हमारे यहां जिनके पास हुनर है, उन्हें देश कुछ नहीं देता है।'

राहुल ने कहा कि 4 साल में हिंदुस्तान के छोटे दुकानदार, बढ़ई, नाई, मोची, दलित, गरीब सब देख रहे हैं कि देश में क्या हुआ है? कांग्रेस के समय में हम जो चाहते थे, वह कह देते थे लेकिन आज कोई खुलकर बोल नहीं पाता। आज देश बीजेपी-आरएसएस का गुलाम हो चुका है।

और पढ़ें: 2019 में BJP को हराने के लिए किसी से भी कर सकता हूं गठबंधनः अखिलेश

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi congress rahul gandhi OBC rahul woos obc
      
Advertisment