/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/23/77-opsingh.jpg)
उत्तर प्रदेश के नए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के तौर पर ओपी सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सबसे बड़ी चुनौती है।
उन्होंने कहा, 'मेरे सामने ढेरों चुनौतियां हैं और नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी... उनकी प्राथमिकता होगी कि वो लोगों को सुरक्षित महसूस कराएं।'
उन्होंने कहा , 'मेरे लिये राज्य का डीजीपी बनना गर्व की बात है और उनकी कोशिश होगी कि राज्य की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करे।'
पद्मावत फिल्म को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों और करणी सेना की धमकियों से संबंधित पूछे गए एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा, 'हम स्थिति और रणनीति को देखते हुए सही समय पर उचित कार्रवाई करेंगे। जाहिर है सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करेंगे।'
We will take appropriate action at the appropriate time depending upon the strategy, situation. We will certainly respect the decision of Supreme Court : OP Singh, DGP Uttar Pradesh on #Padmaavatpic.twitter.com/wyRA1ip030
— ANI (@ANI) January 23, 2018
1983 बैच के आईपीएस अधिकारी मंगलवार की सुबह लखनऊ पहुंचे और अपना पद ग्रहण किया। वो 31 दिसंबर, 2017 को रिटायर हुए पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की जगह लेंगे।
डीजीपी के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने कहा, 'नए डीजीपी ने अपना पद ग्रहण कर लिया है और जल्द ही वो मीडिया से बात करेंगे।'
डीजीपी नियुक्त किये जाने से पहले ओपी सिंह सीआईएसएफ के प्रमुख के तौर पर दिल्ली में कार्यरत थे।
और पढ़ें: टूटा गठबंधन, 2019 में बीजेपी से अलग अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना
सिंह को अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिये वीरता पुरस्कार भी मिला है। वो सितंबर 2016 से सीआईएसएफ के प्रमुख नियुक्त किये गए।
सीआईएसएफ के काम में कई तरह के नए और बड़े बदलाव का श्रेय उन्हें दिया जाता है। खासकर सीआईएसएफ के एयरपोर्ट पर काम करने के तरीके में उन्होंने काफी बदलाव किये हैं।
और पढ़ें: MP और राजस्थान सरकार को SC ने लगाई फटकार कहा, रिलीज करें फिल्म पद्मावत
Source : News Nation Bureau