logo-image

नूपुर शर्मा विवाद : भाजपा केंद्रीय कार्यालय की टेलीफोन लाइन ठप, यह बड़ी वजह आई सामने

भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय कार्यालय इन दिनों एक अजीब समस्या से परेशान हैं.

Updated on: 11 Jun 2022, 02:39 PM

highlights

  • भाजपा की पूर्व प्रवक्ता के समर्थन में आ रहे हैं हजारों कॉल्स
  • कॉल करने वाले नूपुर शर्मा की वापसी की कर रहे हैं मांग
  • विवादित बयान के बाद भाजपा ने नूपुर को कर दिया था बाहर

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) का केंद्रीय कार्यालय इन दिनों एक अजीब समस्या से परेशान हैं. इस्लाम (Islam) धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब (Prophet Muhammad (PBUH)) के खिलाफ भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर करवाई किए जाने के बाद से नूपुर शर्मा के समर्थन में रोजाना तीन से चार हजार फोन कॉल आ रहें हैं. रोजोना बड़ी सख्या में कॉल आने की वजह से पार्टी ऑफिस में फोन लाइन पर भी असर पड़ने लगा है. फोन लाइन व्यस्त होने की वजह से फोन डिस्कनेक्ट हो रहा है, या ठप हो जा रहा है.

नूपुर को भाजपा कर चुकी है पार्टी से बाहर
नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद भाजपा ने पिछले रविवार को उनको खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से छः साल के लिए निलंबित कर दिया है. इसके बाद से पार्टी दफ्तर में लगातार नूपुर शर्मा के समर्थन में फोन आ रहें हैं. 

ये भी पढ़ेंःHijab Row : मुस्लिम छात्राओं ने बिना हिजाब के स्कूल जाना किया शुरू

समर्थक नूपुर की वापसी की कर रहे हैं मांग
पार्टी सूत्रों  के मुताबिक विवादित नेता नूपुर शर्मा के समर्थक लगातार उनकी वापसी की मांग कर रहें हैं. नूपुर शर्मा के बयान को लेकर जहां देशभर में मुस्लिम समुदाय की ओर से उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रहीं हैं. वहीं, एक वर्ग उनके समर्थन में भी सोशल मीडिया से लेकर अन्य जगहों पर उनका समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.