केरल के कॉन्वेंट स्कूल में कुएं से नन का शव बरामद, हत्या की आशंका

शव की पहचान 54 वर्षीय नन सुजन के रूप में हुई है, जो पठानपुरम के सेंट स्टीफेंस स्कूल में पढ़ाती थी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
केरल के कॉन्वेंट स्कूल में कुएं से नन का शव बरामद, हत्या की आशंका

केरल में मिला नन का शव (फोटो - ANI)

केरल में एक कॉन्वेंट (मठ) के कुएं से एक नन का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। शव की पहचान 54 वर्षीय नन सुजन के रूप में हुई है, जो पठानपुरम के सेंट स्टीफेंस स्कूल में पढ़ाती थी।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे के आसपास माउंट टाबोर कॉन्वेंट के कर्मियों ने सबसे पहले कुएं के पास खून के निशान देखें और फिर कुएं के भीतर शव को तैरते देखा।

सुजन पिछले 12 सालों से स्कूल में पढ़ा रही थीं। स्कूल और कॉन्वेंट दोनों को कोट्टायम-मुख्यालय मलंकारा सीरियाई ऑर्थोडॉक्स चर्च द्वारा संचालित किया जाता है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Source : IANS

Kerala Nun found dead in well found in Kerala Nun
      
Advertisment