भारत में अल्ट्रा रिच की संख्या 6.1 फीसदी तक बढ़ी, 2028 तक 50 फीसदी बढ़ी

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के दौरान 90 फीसदी UHNWIs को अपनी संपत्ति में बढ़ोतरी की उम्मीद है. वहीं 63 प्रतिशत नेटवर्थ में 10 परसेंट से अधिक इजाफे का भरोसा है.

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के दौरान 90 फीसदी UHNWIs को अपनी संपत्ति में बढ़ोतरी की उम्मीद है. वहीं 63 प्रतिशत नेटवर्थ में 10 परसेंट से अधिक इजाफे का भरोसा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Income Tax raid

ultra rich( Photo Credit : social media)

भारत में अमीरों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. नेटवर्थ के हिसाब से अल्ट्रा रिच का पैमाना तय किया जाता है. नेटवर्थ अगर 30 मिलियन डॉलर यानि 250 करोड़ रुपये होती है तो उसे UHNWI की श्रेणी में रखा जाता है. नाइक फ्रैंक के अनुसार भारत मं ऐसे लोगों की संख्या 2023 में 6.1 फीसदी बढ़ी. 2022 ये 12 हजार 495 थी. वहीं इसके मुकाबले ये 13 हजार 263 हो चुकी है. 2028 तक इसकी संख्या करीब 50 फीसदी बढ़ जाएगी. ये 19 हजार 908 तक पहुंच सकती है.  इस वर्ष 90 प्रतिशत अमीरों की संपत्ति बढ़ने का दावा नाइट फ्रैंक ने किया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Himachal Political Crisis: क्या होगा विक्रमादित्य सिंह का अगला कदम? सुक्खू सरकार की राह अभी भी कठिन 

संपत्ति में बढ़ोतरी की उम्मीद

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के दौरान 90 फीसदी UHNWIs को अपनी संपत्ति में बढ़ोतरी की उम्मीद है. करीब 63 प्रतिशत को अपनी नेटवर्थ में 10 परसेंट से अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक सुस्ती के बीच घटती महंगाई और ब्याज दरों में कटौती के कारण ऐसा अनुमान है. भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ में तेजी देखने को मिल रही है.  इस तेजी का लाभ अमीर भारतीयों को भी मिलने वाला है. उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी होगी.

2028 तक करीब 8.03 लाख होने की उम्मीद

भारतीय अमीरों की संख्या में अगले पांच वर्ष में वैश्विक औसत के मुकाबले तेजी से इजाफा होने की उम्मीद है. नाइट फ्रैंक के अनुसार, विश्वभर में अगले 5 साल में UHNWIs की संख्या में 28.1 प्रतिशत को इजाफा 2028 तक करीब 8.03 लाख होने की उम्मीद है. 2023 में विश्वभर में UHNWIs की संख्या 6.01 लाख से 4.2 प्रतिशत बढ़कर 6.26 लाख हो चुकी है. वहीं 2022 में विश्वभर में अल्ट्रा-हाई नेटवर्थ वर्ग में लोगों की संख्या घट गई थी. अगर अलग देशों में 2023 में UHNWI की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. इस लिस्ट में सबसे आगे तुर्की है. यहां पर UHNWI की संख्या 9.7 फीसदी बढ़ी है.

Source : News Nation Bureau

UHNWI newsnation अल्ट्रा रिच भारत में अल्ट्रा रिच ultra rich
Advertisment