घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार हो रहा है सुधार, जानिए वजह

इक्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय विमानन उद्योग में लगातार सुधार हो रहा है. अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में मासिक आधार पर करीब 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.

इक्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय विमानन उद्योग में लगातार सुधार हो रहा है. अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में मासिक आधार पर करीब 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Flight

Flight ( Photo Credit : newsnation)

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में महीने दर महीने इजाफा हो रहा है. रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट के मुकाबिक सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में हवाई यात्रियों की संख्या में 33 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी और इनकी संख्या 52 लाख रही. हालांकि सालाना आधार पर घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 58 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में 87 प्रतिशत की गिरावट रही. इक्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय विमानन उद्योग में लगातार सुधार हो रहा है. अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में मासिक आधार पर करीब 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. यह संख्या 52 लाख यात्री रही. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: J&K: कठुआ में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी, कई घरों को नुकसान

पिछले साल अक्टूबर की तुलना में विमानन कंपनियों ने 52 प्रतिशत क्षमता के साथ भरी उड़ान 
वहीं पिछले साल अक्टूबर की तुलना में विमानन कंपनियों ने 52 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ान भरी. हालांकि यह इसी साल के अगस्त की 33 प्रतिशत और सितंबर की 46 प्रतिशत क्षमता से बेहतर स्थिति है. नागर विमानन मंत्रालय ने 27 जून से 45 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ान भरने की अनुमति दी थी. यह लॉकडाउन के बाद 25 मई को घरेलू उड़ानों के दोबारा चालू होने पर लागू की गयी एक तिहाई क्षमता से अधिक था. बाद में सरकार ने दो सितंबर को यह क्षमता बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दी. आने वाले दिनों में त्यौहारी मौसम को देखते हुए इसे बढ़ाकर 70-75 प्रतिशत तक किए जाने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें: ISRO ने रचा इतिहास, PSLV-C49 को 10 उपग्रहों के साथ किया लॉन्च

इक्रा के उपाध्यक्ष किंजल शाह ने कहा कि उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी गयी है. उड़ाने दोबारा शुरू होने के पहले दिन 416 उड़ानें संचालित हुईं जो 26 अक्टूबर को 156वें दिन 1,749 हो गयीं. अक्टूबर में प्रतिदिन औसत 1,574 उड़ानों का संचालन हुआ. हालांकि यह अक्टूबर 2019 के 3,031 उड़ान प्रतिदिन के औसत से कम है, लेकिन सितंबर 2020 के 1,311 उड़ान प्रतिदिन के औसत से बेहतर स्थिति है.

Coronavirus Pandemic Air tickets Domestic Flight Services Air Passengers घरेलू हवाई यात्री घरेलू हवाई यात्रा Air Ticket Refunds
      
Advertisment