कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची साढ़े पांच लाख के करीब, 24 घंटे में 19 हजार से अधिक मामले

कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख से करीब पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19,459 मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के कारण 380 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Coronavirus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख से करीब पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19,459 मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के कारण 380 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के सामने आने के बाद देशभर में कोविड-19 (Covid-19)  के कुल मामलों की संख्या 5,48,318 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस 2,10,120 एक्टिव मामले हैं. वहीं 3,21,723 लोग इस वायरस के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के कारण अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisment

वहीं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 53 वर्षीय एक अधिकारी की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई जिससे देश के इस सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में इस महामारी से मृतकों की कुल संख्या नौ पहुंच गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में इस महामारी से यह 25वीं मौत है.

यह भी पढ़ें: सावधान : नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए आधे दर्जन से ज्यादा आतंकी, स्पेशल ब्रांच ने जारी किया अलर्ट

अधिकारियों ने बताया कि बल की नौंवी बटालियन में तैनात उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी की हाल में एम्स, झज्जर में प्लाज्मा थेरेपी हुई थी, जहां वह भर्ती थे. उन्होंने बताया कि अधिकारी की रविवार को इस महामारी से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वह असम के रहने वाले थे. पिछले दो दिन में सीआरपीएफ में यह दूसरी मौत है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में 43 वर्षीय एक अधिकारी की मौत हो गई थी. नये आंकड़ों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कोरोना वायरस के 944 मामले हैं, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 740, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में 313, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) में लगभग 184, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 139 और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में 70 मामले हैं.

Source : News Nation Bureau

corona-virus covid-19 death troll
      
Advertisment