logo-image

NTPC हादसा: कर्मचारियों ने पीड़ितों को 1 दिन का वेतन देने का किया फैसला

एनटीपीसी ने सोमवार को बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने ऊंचाहार पावर प्लांट हादसे का शिकार हुए साथी कर्मचारियों के परिवार के सहयोग के लिए अपना 1 दिन का वेतन देने का फैसला किया है।

Updated on: 07 Nov 2017, 01:31 PM

नई दिल्ली:

एनटीपीसी ने सोमवार को बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने ऊंचाहार पावर प्लांट हादसे का शिकार हुए साथी कर्मचारियों के परिवार के सहयोग के लिए अपना 1 दिन का वेतन देने का फैसला किया है। यह रकम 6 करोड़ रुपए होगी।

एनटीपीसी के एक आधिकारिक बयान में कहा, 'एनटीपीसी के पीड़ितों के इलाज का खर्चा एनटीपीसी द्वारा उठाए जा रहा हैं।'

एनटीपीसी ने यह भी कहा कि ऊंचाहार पावर प्लांट हादसे के बाद लोगों की हालात धीरे-धीरे ठीक हो रही है।

आपको बता दें कि 1 नवंबर को ऊचाहार पावर प्लांट में विस्फोट के कारण 22 लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे।

अभी कुल 39 मरीजों का इलाज चल रहा है। 22 मरीजों को दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 17 मरीजों को लखनऊ में भर्ती कराया गया है। रायबरेली और लखनऊ अस्पतालों में अभी तक 6 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

और पढ़ेंः तो NTPC हादसे की यह थी वजह, अब भी कई शव के दबे होने की आशंका