देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एनएसजी को अब और आधुनिक बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। अब सुरक्षा जांच के दौरान ऐसे आधुनिक इक्यूपमेंट इस्तेमाल किए जाएंगे जिससे कहीं भी छुपे हुए आतंकियो को ढूंढना आसान हो जाएगा।
इस तकनीक के जरिए एक वायरलैस कैमरे को एक ट्रेन डॉग की आंखों पर चश्में के द्वारा बांध दिया जाता है और जो भी वह डॉग देखेगा वही उस कैमरे की नजर से देखा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोंपिया में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
इतना ही नहीं ये वेल ट्रेन्ड डॉग अपने साथ ग्रेनेड या फिर जैमर लेकर आतंकी की किसी भी चाल को नाकाम कर सकते है। इस कैमरे की रेंज करीब 500 मीटर तक होती है और एक रेडियो फ्रीक्वेंसी के द्वारा इस डॉगी का हैंडलर इसे डायरेक्शन देता रहता है।
गुरुग्राम के मानेसर में एनएसजी में दो दिवसीय K9 सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने किया।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा,' देश और दुनिया के जो हालात है उसको देखते हुए केवल इंसान ही नहीं बल्कि डॉग्स को भी समाज में कैसे समान स्थान दिया जाए इसी को लेकर इस सेमिनार का आयोजन किया गया।'
गौरतलब है कि दुनिया में पहली बार कोई सुरक्षा एजेंसी इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में राजनाथ ने कहा, बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ियों से जवानों को लैस किया जाएगा
Source : News Nation Bureau