केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्णा को सीबीआई की सात दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
सीबीआई ने चित्रा को रविवार रात उनके नयी दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। उन्हें यहां रूज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां सीबीआई ने चित्रा की हिरासत की मांग की।
अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद चित्रा को सात की हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया।
सीबीआई अब जुटाये गये सबूतों के आधार पर चित्रा से पूछताछ करेगी।
सीबीआई की विशेष अदालत ने एनएसई के पूर्व समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमणियम को भी नौ मार्च तक की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। आनंद को गत 24 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई मई 2018 से ही इस मामले की जांच में जुटी है लेकिन वह अब तक उस अज्ञात योगी को चिह्न्ति नहीं कर पायी है, जिसका राग चित्रा अलापती रहती हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS