NRC पर बवाल, कांग्रेस बोली भारत ने सबको दिया शरण, रमन सिंह बोले- देश को कहां ले जाना चाहते हैं

कांग्रेस सांसद चरण दास महंत ने कहा कि इतिहास गवाह है भारत ने हमेशा ही सबको शरण दिया है।

कांग्रेस सांसद चरण दास महंत ने कहा कि इतिहास गवाह है भारत ने हमेशा ही सबको शरण दिया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
NRC पर बवाल, कांग्रेस बोली भारत ने सबको दिया शरण, रमन सिंह बोले- देश को कहां ले जाना चाहते हैं

चरण दास महंत और सीएम रमन सिंह (एएनआई)

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मुद्दे को लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी राजनीतिक बयानबाजी तेज़ होने लगी है। कांग्रेस सांसद चरण दास महंत ने कहा कि इतिहास गवाह है भारत ने हमेशा ही सबको शरण दिया है। हमने किसी को भगाया नहीं है। उन्होंने कहा, 'इंदिरा गांधी जी के समय की बात करें या पहले की भारत ने सबको शरण दिया है। हमने किसी को भगाया नहीं है। कोई मेहमान बनकर आता है कोई ग़रीब बन कर। हमलोगों को उनको रखना चाहिए, उनकी सुरक्षा करनी चाहिए।'

Advertisment

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस के सांसद पर पलटवार करते हुए कहा, 'आप भारत को क्या धर्मशाला बनाना चाहते हैं? कोई हठपूर्वक आपके यहां आता है और आपके संसाधनों का प्रयोग करने लगता है यह बिलकुल स्वीकार्य नहीं है। उन्हें वापस जाना होगा। समझ नहीं आता कि कांग्रेस देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है।'

गौरतलब है कि शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि वो NRC मुद्दे को लेकर अपना रूख़ साफ़ नहीं कर रही है।  उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अवैध प्रवासियों को क्यों बचाना चाहती हैं? क्या वो नहीं चाहती कि बंगाल के हिंदू और मुसलमान भाइयों को उनका अधिकार मिले?

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनआरसी मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधाते हुए कहा कि 'जो लोग खुद में भरोसा खो देते हैं, जिनको लोगों के समर्थन खोने का भय रहता है और हमारे संस्थानों में भरोसा नहीं रखते, वही लोग 'गृह युद्ध', 'नरसंहार' और 'देश के टुकड़े-टुकड़े' जैसे शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं। वे निश्चित रूप से देश के मिजाज से कट चुके हैं।'

और पढ़ें- अमित शाह को मिली TMC की चेतावनी, 72 घंटों के अंदर मांगें माफी नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारत के किसी नागरिक को देश छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बाकी प्रक्रिया के मुताबिक लोगों को अपने मामलों को सामने रखने का सभी संभावित मौका दिया जाएगा।'

Source : News Nation Bureau

PM modi congress amit shah Mamata Banerjee Raman Singh Chattisgarh nrc issue Charan Das Mahant
      
Advertisment