टीएमसी सांसद नुसरत का समर्थन में आई ये महिला सांसद, कट्टरपंथियों को दिया करारा जवाब

मिमी ने कहा मैंने अपनी दोस्त का समर्थन किया है और आगे भी ऐसा करती रहूंगी

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
टीएमसी सांसद नुसरत का समर्थन में आई ये महिला सांसद, कट्टरपंथियों को दिया करारा जवाब

नुसरत और मिमी (फाइल फोटो)

तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने रविवार को अपनी दोस्त और साथी सांसद नुसरत जहां का समर्थन करते हुए कहा कि हर किसी के व्यक्तिगत जीवन का सम्मान होना चाहिए और महिलाओं को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी दोस्त का समर्थन किया है और आगे भी ऐसा करती रहूंगी, चाहे वह सिंदूर लगाएं या चूड़ा पहनें. हर किसी की व्यक्तिगत जिंदगी का सम्मान होना चाहिए. हमें तो जींस पहनने के लिए ट्रोल कर दिया गया था. महिलाओं को सम्मान दिया जाना चाहिए और हम भारत का प्रतिनिधित्व करतीं हैं."

Advertisment

यह भी पढ़ें- मंगलवार को होगी BJP पार्लियामेंट्री बैठक, ये दिग्गज नहीं होंगे शामिल

25 जून को संसद में शपथ ग्रहण समारोह में शादी के बाद के नुसरत जहां के 'गैर इस्लामी' पहनावे की आलोचना करते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक समूह ने संसद की नव-विवाहित सदस्य के खिलाफ फतवा जारी किया था. अभिनेत्री से नेता बनी नुसरत ने 19 जून को व्यापारी निखिल जैन से शादी की. संसद में सिंदूर और चूड़े में दिखने के बाद नुसरत की आलोचना हुई थी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह 'समावेशी भारत' का प्रतिनिधित्व करती हैं.

यह भी पढ़ें- जायरा वसीम के फैसले पर तस्लीमा नसरीन ने लगाई फटकार तो उमर अब्दुल्ला ने दिया साथ

HIGHLIGHTS

  • नुसरत की मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की थी आलोचना
  • नुसरत को मिला टीएमसी सांसद मिमी का साथ
  • नुसरत ने की है हिन्दू बिजनेस मैन से शादी
TMC MP MIMI Photo post on Social Media Nusrat Apply vermilion Now TMC MP Mimi in support of Nusrat TMC MP Nusrat
      
Advertisment