अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारत की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील ने एक पायलट सर्विस लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Cash@Home’ है। इसके तहत आप कैश का आर्डर कर सकते हैं और आपको कैश घर बैठे मिल जाएगा।
स्नैपडील पर आप जैसे बाकी प्रोडक्ट्स ऑर्डर करते हैं, ठीक वैसे ही आप कैश का भी आर्डर कर सकते हैं। यूजर्स से सिर्फ एक रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा। इसका भुगतान आप डेबिट कार्ड के जरिए कैश की बुकिंग करने के दौरान कर सकते हैं। एक दिन के बाद डिलीवरी ब्वॉय आपके घर पर कैश देने पहुंच जाएगा। हालांकि, आप सिर्फ 2 हजार रुपये का ही ऑर्डर कर सकते हो।
कंपनी ने प्रेस रिलीज़ में लिखा, 'स्नैपडील यह सर्विस इसलिए लाया है, ताकि लोगों को बैंक या एटीएम के बाहर लाइन में खड़े न होना पड़े। लोगों की सुविधा के लिए यह सर्विस शुरू की गई है।' यह सर्विस कैश ऑन डिलीवरी के तहत कार्य करेगी। आप किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से कैश का भुगतान कर सकते हैं।
इस सर्विस की शुरुआत गुड़गांव और बेंगलुरु में शुरू हो चुकी है। आने वाले दिनों में दूसरे शहरों में भी इसकी शुरुआत हो जाएगी।
HIGHLIGHTS
- 2000 रुपये तक कर सकते हैं ऑर्डर
- जल्द ही दूसरे शहरों में शुरू होगी सर्विस
Source : News Nation Bureau