Advertisment

अब ममता बनर्जी ने भी माना कि दिल्ली हिंसा पूर्वनियोजित, बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली हिंसा की हम पुरजोर शब्दों में निंदा करते हैं. फिर भी मेरा मानना है कि यह एक सोचा-समझा नरसंहार था. दिल्ली में भड़काऊ बयाने देने वाले बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Mamta Banerjee

दिल्ली हिंसा पर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की रैला में लगे भड़काऊ नारों पर मोदी सरकार (Modi 2.0 Sarkar) और बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा (Delhi Violence) एक 'पूर्वनियोजित नरसंहार' (Genocide) था. इसके बावजूद बीजेपी ने इसके लिए कोई पछतावा या माफी नहीं मांगी. इसके उलट बीजेपी नेता बेशर्मी के साथ यहां आकर बंगाल पर कब्जा (विधानसभा चुनाव में) करने की बात कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः निर्भया के गुनहगार पवन ने चला आखिरी दांव, राष्ट्रपति के पास दायर की दया याचिकाडेथ वारंट पर रोक की मांग खारिज

दिल्ली सरकार को उखाड़ फेंकना का आह्वान
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा बेहद दुखदायी और निराश करने वाली है. दिल्ली हिंसा की हम पुरजोर शब्दों में निंदा करते हैं. फिर भी मेरा मानना है कि यह एक सोचा-समझा नरसंहार था. दिल्ली में भड़काऊ बयाने देने वाले बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया गया. हालांकि हमारी सरकार ने बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने में देर नहीं लगाई, जिन्होंने 'देश के गद्दारों को....' जैसे भड़काऊ नारे लगाए थे. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने लोगों से कसम खाने का आह्वान किया कि वे दिल्ली की निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंके.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा में 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की भूमिका आई सामने, उमर खालिद के भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल

शाह-दीदी में जुबानी जंग
गौरतलब है कि रविवार को पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह ने रैली की थी. इस रैली में अमित शाह ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में दंगे कराने का आरोप मढ़ा था. उनकी ही रैली में कुछ लोगों ने 'देश के गद्दारों को....' जैसे भड़काऊ नारे लगे थे. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने देर रात ही तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था. इस रैली के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली में भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं को बीजेपी ने गिरफ्तार नहीं किया, लेकिन राज्य सरकार ऐसी बातें करने वालों को छोड़ेगी नहीं.

HIGHLIGHTS

  • ममता दी ने दिल्ली हिंसा को 'पूर्वनियोजित नरसंहार' करार दिया.
  • साथ ही बीजेपी नेताओं को भी किया कठघरे में खड़ा.
  • अमित शाह की रैली में लगे भड़काऊ नारों पर भी साधा निशाना.
Provocative Slogans delhi-violence Mamta Banerjee amit shah Hate Speech
Advertisment
Advertisment
Advertisment