अब IAS अफसर नहीं बनेंगे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, अब इन्हें मिलेगा मौका

जावड़ेकर ने कहा कि इंडियन रेलवे मैनजमेंट सर्विस सभी 8 अलग अलग सर्विसेज को एक करने का फैसला लिया गया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
अब IAS अफसर नहीं बनेंगे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, अब इन्हें मिलेगा मौका

भारतीय रेल( Photo Credit : न्‍यूज स्‍टेट)

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर केंद्र की कई योजनाओं का ऐलान करते हुए रेलवे चेयरमैन के बारे में भी नयी घोषणा की है. जावड़ेकर ने कहा कि इंडियन रेलवे मैनजमेंट सर्विस सभी 8 अलग अलग सर्विसेज को एक करने का फैसला लिया गया है. अब रेलवे बोर्ड का चेयरमैन को IAS ऑफिसर नहीं होगा वो रेलवे का ही होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे बोर्ड का चेयरमैन अब इंडियन रेलवे मैनजमेंट सर्विसेज से होगा. 

Advertisment

इसके पहले मोदी कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को मंजूरी दे दी गई है. सरकार एक अप्रैल से सितंबर 2020 तक जनसंख्या का नया डाटाबेस तैयार करेगी. न कागज, न प्रूफ, न बॉयोमीट्रिक सिर्फ ऐप के जरिये जनगणना होगी. यह पहली बार होगा कि जनगणना में ऐप का इस्तेमाल होगा. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने इसकी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें-अटल जल योजना के लिए केंद्र सरकार ने दी 6000 करोड़ रुपये की मंजूरी: जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 2005 में अटल टनल मनाली से लेह तक बनाने की योजना शुरू हुई थी. इसका 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में चिन्हित क्षेत्रों में 5 वर्षों की अवधि के लिए 6000 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ अटल जल योजना को मंजूरी दी है. उन्होंने आगे कहा कि एक अप्रैल से सितंबर 2020 तक जनगणना होगी. जनगणना में किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी. जो भी इंडिया में रहता है. उसकी गणना होगी. इसके लिए एक विशेष ऐप तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जारी किया अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कैबिनेट मंत्रिमंडल ने जनगणना 2021 के आयोजन और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने की मंजूरी दे दी है. यह स्व-घोषणा है. इसके लिए कोई दस्तावेज, बायोमेट्रिक व अन्य की जरूरत नहीं है. कैबिनेट से जनगणना 2021 के लिए 8,754.23 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के अपडेशन के लिए 3,941.35 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. उन्होंने आगे कहा कि मंत्रिमंडल ने स्वदेश दर्शन योजना में 2018-19 के दौरान स्वीकृत 10 परियोजनाओं के लिए 627.40 करोड़ के फंड को अनुमति दी है.

Source :

IAS Officer railway Board Chairman prakash Javdekar
      
Advertisment