अब दुनिया के किसी कोने में भी शराब नहीं पी सकेंगे बिहारी अधिकारी, शराबबंदी कानून में बदलाव को नीतीश मंत्रिमंडल की मंजूरी

बिहार में शराबबंदी लागू किए जाने के बाद मुख्यममंत्री नीतीश कुमार ने इस कानून में एक और संशोधन किए जाने को मंजूरी दी है, जिसके बाद राज्य के सरकारी अधिकारियों को दुनिया के किसी भी हिस्से में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर सजा दी जाएगी।

बिहार में शराबबंदी लागू किए जाने के बाद मुख्यममंत्री नीतीश कुमार ने इस कानून में एक और संशोधन किए जाने को मंजूरी दी है, जिसके बाद राज्य के सरकारी अधिकारियों को दुनिया के किसी भी हिस्से में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर सजा दी जाएगी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अब दुनिया के किसी कोने में भी शराब नहीं पी सकेंगे बिहारी अधिकारी, शराबबंदी कानून में बदलाव को नीतीश मंत्रिमंडल की मंजूरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार में शराबबंदी लागू किए जाने के बाद मुख्यममंत्री नीतीश कुमार ने इस कानून में एक और संशोधन किए जाने को मंजूरी दी है, जिसके बाद राज्य के सरकारी अधिकारियों को दुनिया के किसी भी हिस्से में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर सजा दी जाएगी।

Advertisment

मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक नीतीश कुमार मंत्रिमंडल ने शराबबंदी कानून में होने वाले इस संशोधन को मंजूरी दी है। सजा के तौर पर अधिकारियों के वेतन में कटौती किए जाने के साथ उनकी बर्खास्तगी का भी प्रावधान किया गया है। नए नियमों को लागू किए जाने के लिए अधिकारियों की सेवा नियमावली में भी जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं।

और पढ़ें: बिहार टॉपर्स घोटाला: बच्चा राय की जमानत पर सरकार सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती

मौजूदा नियमावली के मुताबिक अधिकारियों को ड्यूटी पर शराब पीने की मनाही है। नया नियम राज्य के बाहर डेपुटेशन पर तैनात अधिकारियों पर भी लागू होगा।
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने चुनावी वादा पूरा करते हुए 2016 के अप्रैल महीने में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी थी।

नीतीश कुमार का कहना रहा है कि शराबबंदी के बाद से बिहार में अपराध में गिरावट आई है। शराबबंदी के फैसले पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी साथ मिल चुका है।

पिछले महीने नीतीश कुमार तथा सरकार में उनके सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शराबबंदी के समर्थन में राज्य के हज़ारों लोगों के साथ मिलकर मानव शृंखला बनाई थी।

और पढ़ें: महागठबंधन में तनाव: RJD नेताओं ने की तेजस्वी यादव को CM बनाए जाने की मांग

HIGHLIGHTS

  • अब दुनिया के किसी भी कोने में शराब नहीं पी सकेंगे बिहार के अधिकारी
  • नीतीश मंत्रिमंडल ने शराबबंदी कानून में बदलाव को दी मंजूरी

Source : News State Buraeu

Bihar Prohibition Bihar officials
Advertisment