IND vs ENG: शुभनम गिल ने बर्मिंघम में लगाया दोहरा शतक, महज इतनी गेंदों में किया ये काम
उपचुनाव में जीत के बाद बेतुके बयान दे रहे केजरीवाल : संजय निरुपम
भारत का केमिकल सेक्टर 2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है : नीति आयोग
असम : गुवाहाटी के खारघुली हिल्स में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में केयरटेकर और उसकी पत्नी गिरफ्तार
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग नेता मौलाना कौसर हयात का राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर तीखा हमला
स्मृति शेष : दो बार के प्रधानमंत्री, जो किराया न चुकाने पर हुए थे बेघर
Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की याचिका खारिज की
क्या रूस पर यूक्रेन पड़ रहा भारी? मिसाइल हमले में इस खास शख्स को मौत के घाट उतारा
IND vs ENG: शुभमन गिल ने रच दिया नया इतिहास, इंग्लैंड की धरती पर ये कीर्तिमान बनाने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

Asaduddin Owaisi ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक, कहा- तू क्या है फिर... जिन्न है?

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी आ गई है कि 50 साल का शख्स कहता है कि उसने खुद को मार डाला है. ओवैसी ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'अगर मैंने यह बताया होता तो लोग सोचते कि मुझे दौरे पड़ रहे हैं.'

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी आ गई है कि 50 साल का शख्स कहता है कि उसने खुद को मार डाला है. ओवैसी ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'अगर मैंने यह बताया होता तो लोग सोचते कि मुझे दौरे पड़ रहे हैं.'

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Owaisi

हैदराबाद में राहुल गांधी और कांग्रेस पर कसा तीखा तंज.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का मजाक उड़ाया और पूछा कि अगर उन्होंने खुद को मार लिया है तो क्या वह जिन्न हैं. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का यह कथन राहुल गांधी के हालिया बयान के संदर्भ में था, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोगों के दिमाग में हैं, लेकिन उन्होंने उसे मार डाला है. ओवैसी यहीं नहीं रुके और उन्होंने तंज कसते हुए हैदराबाद में कहा, 'कांग्रेस (Congress) की स्थिति ऐसी आ गई है कि 50 साल का शख्स कहता है कि उसने ठंड को मार दिया है. उसने खुद को भी मार डाला है. तू क्या है फिर... जिन्न है? अगर आपने खुद को मार डाला है तो यह व्यक्ति कौन है? अगर मैंने ऐसा कुछ कहा होता लोग सोचते कि मुझे दौरे पड़ रहे हैं.'

Advertisment

राहुल गांधी ने हाल ही में खुद को मारने का दिया था बयान
गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा में उनकी छवि में बदलाव के बारे में सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा था, ' राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं. मैंने उसे बहुत पहले मार दिया है. जिस व्यक्ति को आप अभी देख रहे हैं, वह राहुल गांधी नहीं है. हालांकि आप उसे देख सकते हैं.' इसके बाद राहुल गांधी ने आगे कहा था, 'कोई भी उनके बयान को समझ सकता है अगर वे हिंदू धर्म का अध्ययन करें.'  

यह भी पढ़ेंः Budget 2023: पीएम मोदी, वित्त मंत्री सीतारमण ने अर्थव्यवस्था पर की नीति आयोग विशेषज्ञों संग बैठक

ओवैसी ने फिर साधा मोहन भागवत पर निशाना
हैदराबाद में अपने भाषण में ओवैसी ने फिर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की हालिया टिप्पणी पर निशाना साधा कि मुसलमानों को वर्चस्व की अपनी उग्र बयानबाजी छोड़नी होगी. ओवैसी ने कहा, 'मैं एक गर्वित मुस्लिम हूं और मुझे इस बात पर गर्व है कि इस्लाम की 1300 साल की शानदार परंपराएं मेरी विरासत हैं.' ओवैसी ने अपने बयान में कहा, '... मुझे एक भारतीय के रूप में गर्व है. मैं उस अविभाज्य एकता का हिस्सा हूं जो भारतीय राष्ट्रीयता है. मोहन भागवत ने 1,000 वर्षों के हिंदू युद्ध का उल्लेख किया. आप इतने सालों से किसके साथ लड़ रहे हैं? ओवैसी ने कहा कि भारत को 75 साल पहले आजादी मिली थी और आरएसएस का आजादी में कोई योगदान नहीं था.'

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी के हालिया बयान का असुद्दीन ओवैसी ने उड़ाया मजाक
  • राहुल के बहाने कांग्रेस में भी सशक्त नेतृत्व की कमी पर कसा तंज
  • फिर से मोहन भागवत पर निशाना साधा और पूछे कई सवाल
congress राहुल गांधी rahul gandhi asaduddin-owaisi कांग्रेस AIMIM एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी Mohan Bhagwat मोहन भागवत bharat jodo yatra भारत जोड़ो यात्रा
      
Advertisment