अब इन 9 राज्यों की 35 लैब को मिली कोरोना वायरस की जांच करने की मंजूरी

देश में फिलहाल कोरोना दूसरे स्टेज पर है. इसे तीसरे स्टेज पर आने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी किया गया है

देश में फिलहाल कोरोना दूसरे स्टेज पर है. इसे तीसरे स्टेज पर आने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी किया गया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
corona virus

corona virus( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में फिलहाल कोरोना दूसरे स्टेज पर है. इसे तीसरे स्टेज पर आने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी किया गया है. वहीं डॉक्टर भी इस महामारी से निपटने की दिन रात कोशिश कर रहे हैं. इस बीच बताय जा रहा है कि कोरोना वायरस की जांच के लिए 35 नए प्राइवेट लैब को मंजूरी दी गई है. यानी अब ये 35 नए लैब भी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कर सकेंगे. ये लैब  9 राज्यों में स्थित हैं. इनमें दिल्ली में 6, गुजरात में 4, हरियाणा में 3, कर्नाटक में 2, महाराष्ट्र में 9, ओडिशा में 1, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 5 औप पश्चिम बंगााल में 1 लैब शामिल है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: देर आए दुरुस्त आए; हरियाणा ने लॉकडाउन में अब सुधारी गलती, जानें क्या है मामला

बता दें, भारत में कोरोना के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन जारी कर दिया गया है. आज यानी शुक्रवार को लॉकडाउन का तीसरा दिन है. लेकिन इसके बावजूद कोरो से संक्रमित मरीजों के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना के कहर के बीच : लोगों की फरमाइश पर अब दूरदर्शन दिखाएगा एपिक रामायण

कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 640 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 66 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति कहीं चला गया. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों के कुल 724 मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

कुल केस- 724
एक्टिव केस- 640
ठीक हुए मरीज - 66
मौत - 17

9 states corona-virus Corona India corona
Advertisment