पेरिस के नोट्र-डाम चर्च में भीषण आग, 800 साल पुरानी धरोहर हुई जलकर खाक

पेरिस के लैंडमार्क में शुमार किया जाने वाला यह कैथड्रेल सोमवार की रात में लगी आग में जलने लगा देखते ही देखते पूरी इमारत में आग फैल गई जिसके कारण इसका ऊपरी हिस्सा टूट गया और कुछ ही घंटों में यह गिरिजाघर ध्वस्त होकर गिर पड़ा.

पेरिस के लैंडमार्क में शुमार किया जाने वाला यह कैथड्रेल सोमवार की रात में लगी आग में जलने लगा देखते ही देखते पूरी इमारत में आग फैल गई जिसके कारण इसका ऊपरी हिस्सा टूट गया और कुछ ही घंटों में यह गिरिजाघर ध्वस्त होकर गिर पड़ा.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
पेरिस के नोट्र-डाम चर्च में भीषण आग, 800 साल पुरानी धरोहर हुई जलकर खाक

नोट-डाम कैथेड्रल जलता हुआ

सोमवार की रात फ्रांस का मशहूर चर्च नोट्र-डाम कैथेड्रल रात जलकर खाक हो गया. ये चर्च फ्रांस की राजधानी पेरिस में क्रिश्चियन आस्था की एक महत्तवपूर्ण जगह है. 13वीं शताब्दी में बने इस चर्च की इमारत देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत दुनिया भर के बड़े नेताओं ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रों सोशल मीडिया पर एक बहुत ही भावुक संदेश साझा किया, उन्होंने लिखा कि, 'हमारे वजूद के एक हिस्से को जलता हुआ देखकर उन्हें बेहद तकलीफ हो रही है.'

Advertisment

पेरिस के लैंडमार्क में शुमार किया जाने वाला यह कैथड्रेल सोमवार की रात में लगी आग में जलने लगा देखते ही देखते पूरी इमारत में आग फैल गई जिसके कारण इसका ऊपरी हिस्सा टूट गया और कुछ ही घंटों में यह गिरिजाघर ध्वस्त होकर गिर पड़ा. पेरिस के लोग गिरिजाघर के जलने के बाद वहां से निकलते धुएं के गुबार और आग को असहाय देखते ही रहे गए. मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक गिरिजाघर से कुछ ही दूर रहने वाले शख्स ने पांचवीं मंजिल से इस घटना को आंखों से देखा था उन्होंने मीडिया को बताया कि, 'मुझे लगता है पूरी छत जल गई है. मुझे बिल्डिंग के बारे में कोई उम्मीद नहीं है.'

घटना की जानकारी मिलने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वहां पहुंचे उन्होंने इस घटना को देखकर ट्विटर पर लिखा, 'पूरे देशवासियों की तरह मैं भी आज बहुत ही दुखी हूं. मुझे ये देखकर बहुत तकलीफ हो रही है कि हमारा एक हिस्सा जल रहा है.' इस घटना के बाद उन्होंने देश को संबोधित करने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भी रद्द कर दिया. पेरिस के अग्निशन अधिकारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके उनके प्रयासों की वजह से घटना स्थल पर कोई भी हताहत नहीं हुआ.


बताया जा रहा है कि इस कैथेड्रल चर्च में मरम्मत का काम चल रहा था अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आग उसकी वजह से भी लग सकती होगी. पेरिस के मेयर ने बताया कि अंदर कई कलात्मक कृतियां हैं, ये वास्तविक रूप से एक ट्रेजेडी है. पेरिस की ये धरोहर दुनिया के सबसे प्राचीन कैथेड्रल में से एक है. हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते हैं. इस इमारत की नक्काशी और कलाकारी किसी को भी हैरत में डालने वाली है. यूनेस्को ने भी इस गिरिजाघर को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया है.

इस घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, 'पेरिस में नोट्र-डाम कैथेड्रल की आग काफी भयानक है, शायद फ्लाइंग वाटर टैंकर का इस्तेमाल कर इसे बुझाया जा सकता है, तुरंत कुछ किया जाना चाहिए.'

parsih Fire 850 years old trump french president Emmanuel macron US President Donald Trump Paris catches fire Paris notre dame cathedral notre dame cathedral Parish news
Advertisment