Advertisment

शिवपुरी में हेलीकॉप्टर की सवारी करने पर पटवारी को नोटिस

शिवपुरी में हेलीकॉप्टर की सवारी करने पर पटवारी को नोटिस

author-image
IANS
New Update
Notice to

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेष के शिवपुरी जिले में एक पटवारी को हेलीकॉप्टर की सवारी करना महंगा पड़ गया है। अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) ने इस कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

बताया गया है कि यहां के गांधी पार्क मैदान में जैन समाज पंचकल्याणक महोत्सव आयोजित किया गया। ये महोत्सव 10 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर यहां एक पटवारी अनुराग जैन ने अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर पुष्पवर्षा की और फोटो को व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर दिया। इन फोटो के व्हाट्सएप पर साझा किए जाने पर प्रशासन केा पटवारी के हेलीकाप्टर की सवारी करने की खबर हुई।

पटवारी जैन द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में डाले गए फोटो के आधार पर शिवपुरी के एसडीएम गणेश जायसवाल ने उसे नोटिस थमा दिया । नोटिस में उन्होंने हेलीकॉप्टर की सवारी केा सरकारी नियमों के खिलाफ और खर्चीला बताया हंै। एसडीएम ने पटवारी अनुराग जैन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

इस नोटिस मंे कहा गया है कि हेलीकॉप्टर का उपयोग अत्याधिक महंगा और खर्चीला होता है। इसके उपयोग के लिए आपके पास धनराशि किस प्रकार उपलब्ध हुई, क्योंकि आप तृतीय श्रेणी के पटवारी के पद पर पदस्थ है।

एसडीएम के नोटिस में पटवारी के इस कृत्य केा राज्य की सरकारी कर्मचारियों की नियमावली के भी खिलाफ बताते हुए दो दिन में जवाब देने केा कहा गया है। जवाब न देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment