नोटबंदी के बाद पहली बार 86 फीसदी मुद्रा बाज़ार में, बेहतर हो रहे हैं हालात: अर्जुन राम मेघवाल

2016 के चार नवंबर तक जितनी मुद्रा प्रचलन में थी, 21 जुलाई तक उसका 86 फीसदी दोबारा प्रचलन में आ चुकी है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नोटबंदी के बाद पहली बार 86 फीसदी मुद्रा बाज़ार में, बेहतर हो रहे हैं हालात: अर्जुन राम मेघवाल

अर्जुन राम मेघवाल (वित्त राज्यमंत्री)

पिछले साल नवंबर में की गई नोटबंदी के पहले जितनी मुद्रा प्रचलन में थी, उसका 86 फीसदी वापस प्रचलन में लौट चुकी है। सरकार ने संसद को शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, 'पुर्नमुद्रीकरण तेज गति से हो रहा है और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नोटों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति का प्रबंध किया है।'

उन्होंने कहा, '2016 के चार नवंबर तक जितनी मुद्रा प्रचलन में थी, 21 जुलाई तक उसका 86 फीसदी दोबारा प्रचलन में आ चुकी है।'

मंत्री ने कहा कि पुराने नोट गिनने का काम अभी भी जारी है और गलतियों से बचने के लिए इसे बड़ी बारीकी के साथ किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा, 'पुराने नोट जमा करने के दौरान हुई त्रुटियों को हटाने पर काफी सावधानी से ध्यान दिया जा रहा है और इसकी प्रगति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।'

नोटबंदी के बाद पहली बार बाजार में सामान्य हुआ नकद लेन-देन, ब्याज दरों में कटौती से होगा विकास

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आरबीआई के उपगर्वनर विरल आचार्य ने केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा नीति जारी करने के बाद कहा था, 'प्रचलन में जितनी मुद्रा है, उससे पता लगता है कि अब यह सामान्य स्तर तक पहुंच चुका है। हम सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि इस काम को पूरा कर सकें।'

एसबीआई की कुछ दिन पहले जारी इकोरैप रिपोर्ट में कहा गया, '7 जुलाई तक नोटबंदी के पहले जितनी मुद्रा प्रचलन में थी, उसका 84 फीसदी वापस बाजार में पहुंच चुका है।'

पिछले साल 8 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के कुल 15.44 करोड़ मुद्रा प्रचलन में थी।

आरबीआई ने रेपो रेट घटाकर 6.25 से घटाकर 6.0 प्रतिशत किया, होम लोन हो सकता है सस्ता

Source : News Nation Bureau

Arjun Ram Meghwal demonetisation currency Notes
      
Advertisment