क्रांतिकारी नहीं खुदकुशी जैसा है नोटबंदी का फैसला: अरुण शौरी

पूर्व विनिवेश मंत्री अरुण शौरी ने सरकार के 500 और 100 के नोट बंद करने के फैसले की कड़े शब्दो में आलोचना की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
क्रांतिकारी नहीं खुदकुशी जैसा है नोटबंदी का फैसला: अरुण शौरी

पूर्व विनिवेश मंत्री अरुण शौरी ने सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा इस फैसले के परिणाम अच्छे हो सकते हैं पर सरकार ने फैसला लेने से पहले इस पर सही से विचार नहीं किया।

Advertisment

एक निजी समाचार चैनल को दिए साक्षात्‍कार में शौरी ने कहा सरकार ने काले धन के खिलाफ फैसला लिया है लेकिन उस फैसले से होने वाली परेशानियों का सही से आकलन नहीं किया गया।

इसे भी पढ़ेंः पेटीएम का दावा, नोटबंदी के बाद ऑफलाइन कारोबार में 300 प्रतिशत की उछाल

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या नरेंद्र मोदी के फैसले को वह क्रांतिकारी फैसला मानते हैं तो उनका जवाब था, 'कुएं में कूदना भी क्रांतिकारी, खुदकुशी करना भी क्रांतिकारी कदम होता है।'

शौरी ने इस फैसले को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता इससे काले धन पर लगाम लगेगा । शौरी ने कहा, 'काला धन नकद के रूप में नहीं होता बल्कि वह सोना, संपत्ति और शेयर बाजारों में लगा होता है।'

HIGHLIGHTS

  • अरुण शौरी ने सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले की कड़ी आलोचना की 
  •  इस फैसले से होने वाली परेशानियों का सही से आकलन नहीं किया गया।
  • कुएं में कूदना और खुदकुशी करना भी क्रांतिकारी कदम होता है

Source : News Nation Bureau

Noteban Arun Shourie
      
Advertisment