जाने माने वकील राम जेठमलानी ने अपने 7 दशक लंबे करियर को कहा- गुडबाय

जेठमलानी संन्यास लेने की घोषणा करते हुए शासन के मौजूदा स्तर को विपत्ति करार दिया है।

जेठमलानी संन्यास लेने की घोषणा करते हुए शासन के मौजूदा स्तर को विपत्ति करार दिया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जाने माने वकील राम जेठमलानी ने अपने 7 दशक लंबे करियर को कहा- गुडबाय

राम जेठमलानी (फाइल फोटो)

जानेमाने अधिवक्ता राम जेठमलानी ने शनिवार को अपने 7 दशक लंबे वकालत के करियर से संन्यास लेने की घोषणा की। 94 वर्षीय जेठमलानी संन्यास लेने की घोषणा करते हुए शासन के मौजूदा स्तर को विपत्ति करार दिया है और कहा कि वह भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

Advertisment

वह भारत के नए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को सम्मानित करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर जेठमलानी ने कहा, 'मैं यहां आपको केवल यह कहने आया हूं कि मैं अपने पेशे से संन्यास ले रहा हूं लेकिन जिंदगी रहने तक नई भूमिका अपना रहा हूं। मैं भ्रष्ट राजनेताओं से लड़ना चाहता हूं जिन्हें सत्ता के पदों पर लाया गया है और मुझे उम्मीद है कि भारत की स्थिति अच्छी शक्ल लेगी। '

मानहानि मुकदमा: राम जेठमलानी अब नहीं लड़ेंगे केजरीवाल का केस, मांगी 2 करोड़ बकाया फीस

उन्होंने कहा, 'देश अच्छी स्थिति में नहीं है। पिछली और मौजूदा दोनों सरकारों ने देश को बहुत बुरी तरह नीचा दिखाया है।'

जेठमलानी ने कहा, 'इस बड़ी विपत्ति से उबारने की जिम्मेदारी बार असोसिएशन के सदस्यों की और सभी अच्छे नागरिकों की है।' उन्होंने कहा कि इन लोगों को इस बात के लिए भरसक प्रयास करने चाहिए कि सत्ता में बैठे लोगों को जल्द से जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाए।

डीडीसीए मानहानि केस: जेठमलानी के 'बदमाश' शब्‍द से गुस्‍साए जेटली, कहा- हद होती है अपमान की, बढ़ा दूंगा मानहानी कि राशि

Source : News Nation Bureau

UPA Ram Jethmalani Dipak Misra jethmalani
      
Advertisment