देश में कैश की समस्या को लेकर RBI गवर्नर, वित्त सचिव से बातचीत करेगी संसदीय समिति

नोटबंदी के बाद हालात की समीक्षा के लिए संसद की स्थायी समिति ने आरबीआई के गवर्नर और वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी को बुलाने का फैसला किया है।

नोटबंदी के बाद हालात की समीक्षा के लिए संसद की स्थायी समिति ने आरबीआई के गवर्नर और वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी को बुलाने का फैसला किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
देश में कैश की समस्या को लेकर RBI गवर्नर, वित्त सचिव से बातचीत करेगी संसदीय समिति

आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास (फाइल फोटो)

नोटबंदी के बाद हालात की समीक्षा के लिए संसद की वित्तीय मामलों की स्थायी समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर और वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी को बुलाने का फैसला किया है।

Advertisment

खबरों की माने तो नोटबंदी के बाद के देश में कैश को लेकर हालात की समीक्षा करने के लिए आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को 15 दिसंबर को बुलाकर बातचीत कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर 15 दिसंबर अगर दोनों नहीं आ पाए तो समिति के समक्ष उनकी उपस्थिति उनकी उपलब्धता पर निर्भर करती है। इस समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली हैं।

नोटबंदी के फैसले के बाद 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बैन हो गए थे। पीएम के इस फैसले के बाद पूरे देश में नकदी की भारी समस्या पैदा हो गई है। कैश की समस्या को खत्म करने के लिए सरकार और आरबीआई दोनों मिलकर पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

parliament shaktikanta Das note ban urjit patel
Advertisment