पी. चिदंबरम का दावा: नोटबंदी के कारण रघुराम राजन ने छोड़ा था RBI

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने दावा किया है कि नोटबंदी के कारण ही रघुराम राजन ने आरबीआई का पद छोड़ा था।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पी. चिदंबरम का दावा: नोटबंदी के कारण रघुराम राजन ने छोड़ा था RBI

पी. चिदंबरम, फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने दावा किया है कि नोटबंदी के कारण ही रघुराम राजन ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का पद छोड़ा था।

Advertisment

चिदबंरम ने कहा, 'सरकार ने राजन के लिए गवर्नर बने रहना बेहद मुश्किल कर दिया था और इसी कारण ऐसा लगता है कि उन्होंने गवर्नर पद छोड़ने का फैसला लिया। सरकार नोटबंदी करना चाहती थी और रघुराम राजन इसका विरोध कर रहे थे।' 

अपनी किताब 'फीयरलेस इन ऑपोजिशन, पावर ऐंड अकाउंटबिलिटी' के लॉन्च के अवसर पर चिदंबरम ने कहा, 'रिजर्व बैंक के किसी व्यक्ति ने केंद्र सरकार को नोटबंदी के विरोध में एक पांच पेज का पत्र ठीक उसी दिन भेजा था जिस दिन रघुराम राजन ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर का पद छोड़ा था।'

और पढ़ें: नीतीश कुमार ने कहा, 'अन्य दल नहीं, राहुल गांधी तय करें एजेंडा', पहली बार नोटबंदी पर भी उठाए सवाल

नोटबंदी का शुरुआती दिनों से ही विरोध कर रहे पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार से कहा, 'अगर सरकार पारदर्शी है तो उस पत्र को सार्वजनिक करे। यह पत्र सरकार को RBI की तरफ से लिखा गया था। इसमें नोटबंदी किए जाने का विरोध किया गया था।'

और पढ़ें: अरुण जेटली ने पहली बार माना, नोटबंदी से घटा भारत का औद्योगिक उत्पादन

HIGHLIGHTS

  • पी. चिदंबरम का दावा, राजन ने नोटबंदी के कारण छोड़ा आरबीआई
  • चिदंबरम ने कहा, सरकार नोटबंदी करना चाहती थी और राजन इसका विरोध कर रहे थे

Source : News Nation Bureau

RBI congress p. chidambaram Raghuram Rajan note ban
      
Advertisment