भारत ने पाकिस्तान के आरोप को किया ख़ारिज़, कहा- चिकित्सा वीजा पर रोक नहीं

शनिवार को पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया था।

शनिवार को पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारत ने पाकिस्तान के आरोप को किया ख़ारिज़, कहा- चिकित्सा वीजा पर रोक नहीं

पाकिस्तान के लिए चिकित्सा वीजा पर रोक नहीं

भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तानी नागरिकों के चिकित्सा वीजा जारी करने पर कोई रोक नहीं लगा है। 

Advertisment

बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया था और अपने नागरिकों को भारत में मेडिकल वीजा मुहैया नहीं कराए जाने को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर कर दिया था। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ईमेल के जरिए और सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से चिकित्सा वीजा के लिए ढेरों अनुरोध मिलते रहते हैं। 

सुषमा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और विदेशों में रह रहे भारतीयों की समस्याएं सुनती रहती हैं। बागले ने कहा, 'हमने चिकित्सा वीजा पर रोक नहीं लगाया है।'

ये भी पढ़ें- अमेरिकी सांसद बोले, 'भारतीय सेनाओं पर हो रही कार्रवाई को रोकने के लिए ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर बनाए दबाव'

उन्होंने कहा, 'बीते वर्षो के दौरान हजारों पाकिस्तानी नागरिकों को चिकित्सा वीजा दिए गए। हो यह रहा है कि सीधे विदेश मंत्री को इस तरह के वीजा के लिए अनुरोध मिलने लगे हैं।'

उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद को यह सूचित किया गया है कि आगे से चिकित्सा वीजा के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री या विदेश मामलों के सलाहकार द्वारा जारी सिफारिश पत्र प्रस्तुत करना होगा।

बागले ने कहा, 'उन्हें ईमेल और सोशल मीडिया पर इस तरह के निवेदन मिलते रहते हैं। उनकी विश्वसनीयता जांचने के लिए हमने सुझाव दिया कि निवेदन करने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री या विदेश मामलों के सलाहकार का सिफारिशी पत्र पेश करें।'

ये भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव की फांसी पर इंटरनेशनल कोर्ट ने लगाई रोक, भारत को मिली बड़ी जीत

उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर यह पता करना बेहद मुश्किल है कि निवेदन करने वाला व्यक्ति सच में समस्याग्रस्त है। अगर वह साथ में सिफारिशी पत्र पेश करता है तो हम तत्काल चिकित्सा वीजा जारी कर देंगे, लेकिन इसके लिए हमें पाकिस्तान सरकार की सिफारिश की जरूरत होगी।'

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

India-Pakistan medical visa pakistan visa issue
Advertisment