सिर्फ वित्त मंत्री अरुण जेटली ही नहीं बीजेपी के सभी नेताओं का विजय माल्या से हैं संबंध: यशवंत सिन्हा

माल्या के दावे पर यशवंत सिन्हा का बड़ा हमला, कहा - बीजेपी के हर नेता का शराब कारोबारी से संबंध

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सिर्फ वित्त मंत्री अरुण जेटली ही नहीं बीजेपी के सभी नेताओं का विजय माल्या से हैं संबंध: यशवंत सिन्हा

बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा (फाइल फोटो)

बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार शराबकारोबारी के वित्त मंत्री जेटली से मिलने का दावा करने के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी के पूर्व नेता और वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया है कि सिर्फ जेटली ही बल्कि बीजेपी के सभी नेता मिले हैं और उन्हें शराब कारोबारी से अपने संबंधों पर सफाई देनी चाहिए।

Advertisment

यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा - सिर्फ वित्त मंत्री ही नहीं बल्कि बीजेपी के सभी नेताओं को विजय माल्य से अपने रिश्तों पर सपाई देनी चाहिए। जेटली के वित्त मंत्रालय संभालने के तरीकों को लेकर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा सवाल उठा चुके हैं।

किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक रह चुके 62 साल के विजय माल्या ने वित्त मंत्री जेटली से मिलने का दावा लंडन के वेस्ट मिनिस्टर कोर्ट में दिए अपने बयान के दौरान किया। ब्रिटेन में विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई चल रही है। विजय माल्या पर धोखाधड़ी, जालसाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।

कोर्ट से निकलने के बाद देश छोड़ने को लेकर विजय माल्या ने कहा, मुझे छोड़ना पड़ा क्योंकि जेनेवा में मेरी मीटिंग थी। मैं देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री से मिला था और कई बार लोन के सेटलमेंट का ऑफर दिया था। यही सच्चाई है। हालांकि उन्होंने अपने बयान में अरुण जेटली का नाम नहीं लिया था।

गौरतलब है कि जब विजय माल्या देश छोड़कर जब फरार हुए थे तो उस वक्त अरुण जेटली ही देश के वित्त मंत्री थे।

Source : News Nation Bureau

Yashwant Sinha Arun Jaitley finance-minister vijay mallya
      
Advertisment