logo-image

जम्मू के कमिश्नर ने लोगों को फर्जी अकाउंट से सतर्क रहने को कहा

जम्मू के कमिश्नर ने लोगों को फर्जी अकाउंट से सतर्क रहने को कहा

Updated on: 23 Sep 2021, 11:20 AM

जम्मू:

जम्मू संभाग के आयुक्त डॉ राघव लंगर ने सोशल मीडिया साइटों पर अपने नाम से कई फर्जी खातों को गंभीरता से लिया है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

इन खातों में एट द रेट ऑफ राघवलंगर (ट्विटर), और डॉ. राघव लंगर (फेसबुक) शामिल हैं।

इस बात पर जोर देते हुए कि उनका कोई फेसबुक या ट्विटर अकाउंट नहीं है, लंगर ने आम जनता से इन खातों पर ध्यान न देने या इन फर्जी खाताधारकों द्वारा अपनाई गई किसी भी रणनीति के शिकार न होने की अपील की है।

उन्होंने साइबर पुलिस को इन फर्जी खातों को बनाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.