logo-image

Maharashtra Politics: हर कोई सीएम नहीं बन सकता... पवार पर फडणवीस का तंज

अजित पवार पर कटु टिप्पणियां करने वाले शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि एनसीपी नेता में सीएम बनने की क्षमता है.

Updated on: 23 Apr 2023, 10:33 AM

highlights

  • डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित को दी शुभकामनाएं
  • संजय राउत भी आए अजित पवार की इच्छा के समर्थन में
  • महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं का जन्म

मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सदस्य अजित पवार (Ajit Pawar) के राज्य के मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार होने वाले बयान के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी के भी मुख्यमंत्री बनने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन हर कोई सीएम नहीं बन सकता. इस बीच अजित पवार पर कटु टिप्पणियां करने वाले शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि एनसीपी नेता में सीएम बनने की क्षमता है. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने भी अजित पवार के बयान पर कटाक्ष किया कि उद्धव ठाकरे के साथ काम करना अधिक सुविधाजनक था, जबकि पृथ्वीराज चव्हाण के साथ काम करने का कोई विकल्प नहीं था. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा, 'अगर अजित पृथ्वीराज चव्हाण सरकार में नाखुश थे, तो उन्हें उसी समय मंत्रिमंडल छोड़ देना चाहिए था.'

हालांकि फडणवीस ने अजित को दी शुभकामनाएं
फडणवीस ने कहा कि उन्होंने अजित का बयान नहीं देखा है. इसके बाद उन्होंने कहा, 'किसी नेता की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखने में कुछ भी गलत नहीं है. कई लोग सीएम बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन हर कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता. हम उन्हें (अजित) शुभकामनाएं ही दे सकते हैं. मुझे नहीं पता कि महा विकास अघाड़ी में क्या चल रहा है.' गौरतलब है कि अजित पवार ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लिए 2024 के राज्य चुनावों का इंतजार नहीं करना है. उन्होंने अक्षरशः कहा,  '2024 ही क्यों, अब भी हम इस पद के लिए तैयार हैं. 2004 में जनता ने जो सीटें जिताई. उसके लिहाज से एनसीपी को मुख्यमंत्री का पद मिलना चाहिए था लेकिन राजनीति में कई फैसले शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए जाते हैं. पार्टी में अनुशासन बनाए रखा जाता है इसलिए हम वही सुनते हैं जो नेतृत्व कहता है.'

यह भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत

संजय राउत भी आए अजित के समर्थन में
गौरतलब है कि अजित पवार का बयान काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि राजनीतिक गलियारों में उनके भाजपा के साथ घनिष्ठता की व्यापक चर्चा हो रही है. हालांकि संजय राउत ने कहा कि अजित के नाम सबसे ज्यादा बार डिप्टी सीएम बनने का रिकॉर्ड है. ऐसे में ऐसा कौन है, जो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहेगा. अजित कई सालों से राजनीति में हैं और सालों तक मंत्री भी रहे. सबसे ज्यादा बार डिप्टी सीएम रहने का रिकॉर्ड उनके नाम है. इसलिए सभी सोचते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए. उन्हें मेरी शुभकामनाएं.