Advertisment

रामजस कॉलेज में झड़प के बाद ABVP के खिलाफ करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर ने शुरू की मुहिम

लुधियाना की रहने वाली गुरमेहर सिंह करगिल युद्ध में शहीदु हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
रामजस कॉलेज में झड़प के बाद ABVP के खिलाफ करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर ने शुरू की मुहिम

करगिल में शरीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेर कौर

Advertisment

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज के बाहर ABVP और AISA के कार्यकर्ताओं के बीच बीच हुए झड़प को लेकर लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने ABVP के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है।

गौरतलब है कि लुधियाना की रहने वाली गुरमेहर सिंह करगिल युद्ध में शहीदु हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी हैं।

गुरमेहर सिंह ने अपने फेसबुक पर जो प्रोफाइल तस्वीर लगाई है उससें हाथ में एक बोर्ड में उन्होंने लिख रखा है, 'मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हूं। मैं एबीवीपी से नहीं डरती । मैं अकेली नहीं हूं भारत का हर छात्र मेरे साथ है।'

बीते दिनो रामजस कॉलेज के एक सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को बुलाया गया था जिसका एबीवीपी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे।

उमर खालिद, कन्हैया कुमार और अनिर्बान पिछले साल देश विरोधी नारे लगाने के विरोध में जेल जा चुके थे।

ये भी पढ़ें: ISIS के चंगुल में 18 महीने रहे डॉक्टर राममूर्ति लौटे भारत, मोदी को कहा 'शुक्रिया'

एबीवीपी के विरोध के बाद सेमिनार को तो रद्द कर दिया गया था लेकिन उसके बाद रामजस कॉलेज के बाहर एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन AISA के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई थी जिसमें कई दूसरे छात्र-छात्रा भी बुरी तरह घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: अखिलेश सरकार ने चुनाव आयोग के आदेश के बाद एंबुलेंस सेवा से 'समाजवादी' शब्द को हटाया

एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि AISA के कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी नारे लगाए थे जिसके बाद झड़प की नौबत आई थी।

इसी के बाद से दिल्ली से लेकर पूणे तक में दोनों छात्र संगठनों के विरोध और समर्थन में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।

हालांकि सोशल मीडिया पर गुरमेहर के कैंपेन को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' विवाद: मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर फिल्म, फतवा किया जारी, कानूनी कार्रवाई की धमकी

Source : News Nation Bureau

ramjas college ramjas college news lady sriram college
Advertisment
Advertisment
Advertisment