पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले से मचा हड़कंप, ट्विटर पर अचानक ट्रेंड करने लगा #NoSir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने से जुड़ा ट्वीट आने के कुछ ही देर के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने उनसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं छोड़ने का अनुरोध किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने से जुड़ा ट्वीट आने के कुछ ही देर के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने उनसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं छोड़ने का अनुरोध किया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Narendra Modi

पीएम मोदी के इस फैसले से मचा हड़कंप, ट्विटर पर #NoSir टॉप ट्रेंड( Photo Credit : ANI Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने से जुड़ा ट्वीट आने के कुछ ही देर के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने उनसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं छोड़ने का अनुरोध किया और इस दौरान माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #NoSir ट्रेंड कर रहा था. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) छोड़ने की सोच रहा हूं. इस बारे में जानकारी साझा करता रहूंगा.”

Advertisment

यह भी पढ़ें : Social Media Platform को अलविदा करना चाहते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, किया ऐसा ट्वीट

करीब एक घंटे में उनका ट्वीट 26,000 बार रीट्वीट किया गया और इस दौरान लगभर हर सेकेंड लोग इस पर कमेंट कर रहे थे. कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर ‘नो सर’ ट्रेंड करने लगा और लोग प्रधानमंत्री के इस विचार पर कहीं चौंकते तो कहीं भ्रम में दिखे. इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने का अनुरोध किया.

एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी जी पूरी दुनिया में लोग आपसे प्यार करते हैं. अगर आप चाहते हैं तो सोशल मीडिया से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लीजिए लेकिन नो सर, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आपको सोशल मीडिया नहीं छोड़ना चाहिए.’’

एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट किया,‘‘ मैं नरेन्द्र मोदी का प्रशंसक हूं. अगर मोदी जी छोड़ते हैं तो मैं भी इसे छोड़ दूंगा.’’ कुछ लोगों ने तो बाकायदा यह जानना चाहा कि वह सोशल मीडिया छोड़ने का मन क्यों बना रहे हैं. एक ने ट्वीट किया,‘‘ नो सर.... हम जानते हैं कि आप सोशल मीडिया के दुरुपयोग से निराश हैं लेकिन हमें आपकी जरूरत है.’’

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस के मरीज को लाने वाले जहाज के क्रू मेंबर्स को घर में रहने का आदेश

ट्विटर पर इस संबंध में न सिर्फ संदेशों की बाढ़ आ गई बल्कि इस पर मीम्स भी आने लगे. एक मीम में,‘‘सोशल मीडिया के सभी मंचों पर लोग मोदी से कह रहे हैं: जाने नहीं देंगे तुझे..साथ में थ्री ईडियट्स के इस मशहूर गाने का स्नैपशॉट भी लगाया गया है.

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

  1. @katyperry. कैटी पेरी 10 करोड़ 80 लाख
  2. @justinbieber. जस्टिन बीबर 10 करोड़ 40 लाख
  3. @BarackObama. बराक ओबामा 10 करोड़ 10 लाख
  4. @rihanna. रिहाना 8 करोड़ 70 लाख
  5. @taylorswift13. टेलर स्विफ्ट 8 करोड़ 30 लाख
  6. @ladygaga. लेडी गागा 7 करोड़ 60 लाख
  7. @TheEllenShow. एलेन डिजेनेरस 7 करोड़ 60 लाख
  8. @Cristiano. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 7 करोड़ 30 लाख

ट्विटर पर राजनेता

  1. @narendramodi नरेन्द्र मोदी 5 करोड़ 33 लाख, 53.3 मिलियन
  2. @realDonaldTrump डॉनल्ड ट्रम्प 5.3 मिलियन
  3. @BarackObama बराक ओबामा 10.1 मिलियन

Source : Bhasha

PM Narendra Modi Social Media twitter No Sir
      
Advertisment