/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/05/42-1528206996-Northern_Army_commander_at_Siachen.jpeg)
भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने मंगलवार को सियाचिन ग्लेशियर का दौरा किया। सिंह का यह दौरा विश्व के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में जवानों की तैयारियों की समीक्षा के लिए था।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'सेना कमांडर को परिचालन तैयारी और वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई। जीओसी-इन-सी ने सियाचिन आधार शिविर में सैनिकों के साथ बातचीत की और अत्यधिक विषम मौसम व दुर्गम क्षेत्र में तैनात 'सियाचिन योद्धाओं' के दृढ़ संकल्प, प्रतिबद्धता की सराहना की।'
रणबीर सिंह ने हाल ही में उत्तरी कमान प्रमुख का पदभार संभाला है।
Lt Gen Ranbir Singh, General Officer Commander-in-Chief, Northern Command of the Indian Army visited the forward posts at Siachen Glacier today. He was briefed on the operational preparedness and the current situation. pic.twitter.com/vLTUeo4kQK
— ANI (@ANI) June 5, 2018
इसे भी पढ़ें: बिटकॉइन घोटाले में आया शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम
Source : IANS